Sarfira Movie की सच्ची कहानी , movie review, movie budget

 

Sarfira Movie Based On True Story

यह Sarfira movie 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुआ और इस मूवी को Sudha Kongara ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी का बजट लगभग 80 करोड रुपए बताई जा रही है। इस मूवी पर मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बनाई गई है। Sarfira Movie Based On True Story G. R. Gopinath's memoir . अक्षय कुमार इस मूवी में जिस किरदार को निभाया है उस किरदार का नाम है Veer Mhatre. Veer Mhatre जो है गरीबों के लिए air लाइन बनाना चाहता है ताकि गरीब लोग भी कम पैसे में हवाई सफर कर सके। Sarfira Movie Based On True Story
यह तो पहले से होता आया है कि कुछ नया करने जाओगे तो उसमें इतनी बधाए आएगी कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। जो लोग इन बधाओ को सच में पार करते हैं तो एक नई मुसीबत आ जाती है। जब इस मुसीबत को पार करते हैं तब कहीं जाकर कामयाबी मिलती है। यह सरफिरा मूवी तमिल फिल्म Soorarai Pottru का रीमिक्स मूवी है। Soorarai Pottru  मूवी 2020 में आया था। इस मूवी का मुख्य किरदार साउथ की सुपर स्टार सुरिया ने निभाई थी। इस मूवी का बजट 45 करोड रुपए बताया जा रहा था। यह movie world wide ₹200 CR कमा लिया था।

Sarfira movie



Sarfira movie budget and Collection


इस मूवी का बजट 80 करोड रुपए बताई जा रहा है। यह मूवी पहले ही दिन 2.4 करोड रुपए कमाया। यह मूवी हिट हो जाए या फ्लॉप इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह मूवी देखने के बाद आपको इतना ज्यादा मोटिवेट कर देगा कि आप अपने जिंदगी की मुसीबतों को डटकर मुकाबला करेंगे। Sarfira Movie Based On True Story
Sarfira movie budget :- ₹80Cr
Sarfira movie day 1 :- ₹2.4 cr

Read more 

Kalki movie box office collections 

Sarfira remake of which movie

सरफिरा मूवी Soorarai Pottru मूवी का रीमेक है। Soorarai Pottru का बजट 45 करोड रुपए बताई जा रही है। इस मूवी ने ₹200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की। इस मूवी में मुख्य किरदार सूर्य ने निभाई है। वही सरफिरा मूवी में मुख्य किरदार अक्षय कुमार ने निभाई है। दोनों को कंपेयर करें तो दोनों की ही एक्टिंग बहुत ही बढ़िया है। Sarfira Movie Based On True Story
अगर आप पहले सरफिरा मूवी का रीमेक नहीं देखे हैं तो आपको सरफिरा मूवी देखने में बहुत ही मजा आएगा और साथ ही मोटिवेट भी होंगे।

Sarfira movie release date

सरफिरा मूवी 12 जुलाई 2024 को आई और पहले ही दिन 2.4 करोड रुपए कमाए। इस मूवी का बजट 80 करोड रुपए बताई जा रहा है। सरफिरा मूवी Soorarai Pottru  मूवी का रीमेक है। Soorarai Pottru  movie 12 नवंबर 2024 को आया। इस मूवी का बजट 45 करोड रुपए बताई जा रही है।Sarfira Movie Based On True Story

Sarfira remake of which movie

सरफिरा मूवी Soorarai Pottru मूवी का रीमेक है। यह मूवी 12 Nov 2020 में आया था। यह movie blockbuster movie हैं। अब देखना है सरफिरा मूवी हिट होती है या फ्लॉप।

sarfira movie akshay kumar cast

Cast: Akshay Kumar, Paresh Rawal, Radhikka Madan, Seema Biswas, R. Sarath Kumar, Saurabh Goyal, Krishnakumar Balasubramanian, Irawati Harshe Mayadev, Anil Charanjeett, Prakash Belawadi, Rahul Vohra. Cape of Good Films and Abundantia Entertainment Present In Association with 2D Entertainment An Abundantia Entertainment Production.


Sarfira Review


बहुत सारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं तो इस मूवी को एक बार जाकर देख लीजिए। यह मूवी आपको उन कठिनाइयों से लड़ने का हौसला देगा। इस मूवी में अक्षय कुमार मुख्य भुमिका निभाए हैं। Veer Mhatre जो है एक एयरलाइन बनाना चाहते हैं ताकि गरीब लोग आसानी से और कम पैसों में हवाई सफर कर सके। यह इतने गरीब हैं की इनके पास खुद पैसा नहीं है लेकिन यह लोगों का मदद करना चाहते हैं। इनको कई मुसीबत का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो एयरलाइन खोलने के समय और जब एयरलाइन बन जाती है तो फर्स्ट फ्लाई में airoplane क्रश कर जाता है। तब इनको मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
Sarfira Movie Based On True Story





Previous Post Next Post